सिकंदराबाद – सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा वारण्टीयों की गिरफ़्तारी अभियान के दौरान छः माह से वाँछित चल रहे 15,000 रूपये के इनामी अभियुक्त हकीकत पुत्र असलूप, निवासी ग्राम चन्द्रावली थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर उम्र करीब 38 वर्ष को सरायघासी बम्बा पुलिया के पास ग्राम चन्द्रावली की तरफ जाने वाली नहर की पटरी पर गिरफ़्तार किया गया ।अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा देशी नाजायज 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।गिरफ़्तार किए गये आरोपी पर विभिन्न धराओ में कई मुक़दमे दर्ज हैं। आरोपी पर मुक़दमा दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।