लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने की बैठक
रामपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 19 अप्रैल 2024 को रामपुर संसदीय लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है।
मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिन्दर सिंह के नेतृत्व में प्रत्येक स्तर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप एनआईसी में सामान्य प्रेक्षक धनराजू एस, जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिन्दर सिंह सहित अन्य अधिकारियों और प्रत्याशी/प्रत्याशियों के एजेंटों की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों एवं ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन कराया गया।
द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद अब मतदान कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण 10 अप्रैल, 12 अप्रैल, 13 अप्रैल, 14 अप्रैल, 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को प्रतिदिन दो पालियों में 10:00 से 12:00 बजे और 01:00 से 03:00 बजे तक दयावती मोदी एकेडमी परिसर में आयोजित होगा।
रेंडमाइजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेम सिंह और जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी संजय कुमार, डीआईओ एनआईसी अजहर अली खान भी मौजूद रहे।