नई दिल्ली। कहा जाता है जिस व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा होती है उसके जीवन में आ रहे सभी कष्ट व संकट मिट जाते हैं। इसलिए हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है। प्रत्येक मंगलवार व शनिवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है और इस दिन इनका विधि-विधान से पूजन किया जाता है। इसके अलावा चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि भी हनुमान जी के भक्तों के लिए बहुत खास होती है क्योंकि इस दिन हनुमान जी ने माता अंजनी की कोख से जन्म लिया था। आइए जानते हैं कि इस साल कब है हनुमान जयंती?
हनुमान जयंती 2024
वैदिक पंचांग के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल 2024 को सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगी और 24 अप्रैल 2024 सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि के अनुसार चैत्र पूर्णिमा 23 अप्रैल को है और इसी दिन हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा। बता दें कि उत्तर व दक्षिण भारत में हनुमान जयंती अलग-अलग तिथि पर मनाई जाती है। एक चैत्र मास में और दूसरी कार्तिक मास में।
शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार हनुमान जयंती के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 3 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा रात को 8 बजकर 14 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 35 मिनट तक भी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त है। हनुमान जयंती के दिन चित्रा नक्षत्र बन रहा है जिसे बहुत ही शुभ माना जाता है। यह नक्षत्र 23 अप्रैल को रात 10 बजकर 32 मिनट तक रहेगा।
महत्व
कहते हैं कि इस दिन हनुमान जी का पूजन करने से जातक के जीवन में आ रहे सभी संकट मिट जाते हैं और अपार सफलताएं प्राप्त होती हैं। जिस व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा होती है उसे कोई डर या भय नहीं सताता। हनुमान जयंती के दिन यदि हनुमान चालीसा के साथ ही रामायण का भी पाठ किया जाए तो बहुत ही शुभ व फलदायी होता है।