Birth Anniversary: बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार थी परवीन बाबी, 18 साल के फिल्मी करियर में की करीब 50 फिल्में
परवीन बॉबी ने अमिताभ बच्चन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन समेत 34 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई थी FIR
नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के कारण राज़ करने वाली परवीन बॉबी की आज 73वीं जयंती है। भले ही आज वह इस दुनिया में नही है लेकिन आज भी उनकी फिल्में लोग बड़े ही शौक से देखते है। परवीन बाबी 70 के दशक की सबसे महंगी एक्ट्रेस थी। अपने आखिरी समय में एक मानसिक बीमारी का सामना कर रही इस अभिनेत्री को हमेशा यह डर था कि कोई उन्हें जान से मारना चाहता है और इसी वजह से बॉबी ने मुंबई में अमिताभ बच्चन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन समेत 34 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।
जीवन परिचय
परवीन बॉबी का जन्म 4 अप्रैल, 1949 को गुजरात के जूनागढ़ में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता वली मोहम्मद खान बाबी जूनागढ़ के नवाब के साथ सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर थे और उनकी मां जमाल बख्त बाबी थी।
शिक्षा
बॉबी ने अपनी शुरूआती पढ़ाई अहमदाबाद के माउंट कार्मेल हाई स्कूल से की थी और बाद में सेंट जेवियर्स कॉलेज अहमदाबाद से अंग्रेजी साहित्य में कला स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
फिल्मी करियर
परवीन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘चरित्र’ से की थी। 18 साल के फिल्मी करियर में परवीन ने करीब 50 फिल्में की। जिसमें 12 फिल्में परवीन ने अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं। बॉबी ने मजबूर, दीवार, अमर अकबर एंथनी, काला पत्थर, सुहाग, क्रांति, कालिया, रजिया सुल्तान और इरादा जैसी कई फिल्मों में काम किया।
टाइम मैगजीन पर जगह बनाने वाली पहली अभिनेत्री
अभिनेत्री परवीन टाइम मैगजीन के कवर पेज पर छपने वाली पहली भारतीय फिल्म स्टार थीं।
3 लोगों के साथ रहा अफेयर
परवीन का नाम फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वालें डैनी और खलनायक कबीर बेदी के साथ जुड़ा था। कबीर के साथ ब्रेकअप के बाद ही उन्होंने महेश भट्ट का हाथ थाम लिया था।
निधन
पैरानॉइड सिजोफ्रेंनिया बीमारी के कारण 20 जनवरी 2005 को परवीन बॉबी का निधन हो गया था।