सिकंदराबाद – गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने नामांकन किया। इस दौरान यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे।नामांकन के बाद शारदा यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में सभा आयोजित की गई जिसमे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लोगों को संबोधित किया ।
डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्होंने एक बार फिर मुझे पार्टी का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम समझा। मुझे विश्वास है कि हम पिछली बार की जीत से भी बेहतर परिणाम इस बार लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछली बार लोकसभा चुनाव में 372 सीट जीती थी। पिछले 5 साल की रिकॉर्ड के आधार पर ऐसा लगता है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी सिर्फ 400 नहीं बल्कि उससे भी अधिक सीट जीतेगी। भाजपा केन्द्र में एक पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर भारत को दुनिया में एक बड़ी विश्व शक्ति बनाएगी।
नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि उनके सांसद और केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान क्षेत्र में नोएडा एयरपोर्ट, पावर प्लांट, मेट्रो, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान और ओखला बर्ड सेंचुरी बने हैं। भाजपा जाति और धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करती। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं, तीन-तीन बार प्रत्याशी बदल रहे हैं। विपक्ष डूबता हुआ जहाज है।उनके बाद एक-एक बाद 10 और प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।