सोमवार की शाम अवध की शान प्रसिद्ध कवि निर्झर प्रतापगढ़ी अभिनेता अतुल पांडेय के आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने अपने हास्य कविताओं से लोगों को लोट पोट कर दिया! अभिनेता अतुल पांडेय ने कहा कि ऐसे कवियों को अवध के लोगों को और बढ़ावा देना चाहिए!
बता दें कि निर्झर प्रतापगढ़ी जी अवधी लोकभाषा तथा खड़ी बोली के एक नामचीन कवि हैं। वह अवधी के साथ-साथ हिंदी भाषा के भी एक भारतीय कवि हैं। वह भारत के पहले ग्रामीण संग्रहालय के संस्थापक हैं(जिसे रानीगंज तहसील, प्रतापगढ़ में अजगरा संग्रहालय कहा जाता है)।
इस मौक़े पर फ़िल्म निर्माता बृजेश पांडेय, एडवोकेट कमलेश पांडेय, संजय पांडेय, अनुराग पांडेय, एडवोकेट अनुज उपाध्याय, करन पांडेय, नीलम, ममता, विभा, सुषमा, वंदना, माया, प्रियांशी आदि कई लोग उपस्थित रहे!