बुलन्दशहर – लोकसभा चुनाव को लेकर प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने सीएम योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर पहुंचे। इस दौरान सीएम ने नुमाईश ग्राउंड स्थित निकुंज हॉल में प्रबुद्धजनों को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि मुझे याद है 2014 से पहले बुलंदशहर अपराधियों की वजह से भय का पर्याय बन चुका था। जब गलत हाथों में वोट जाता है, तो ऐसे ही गुंडागर्दी बढ़ती है, अपराध फैलता है, आतंक बढ़ता है। मगर जब उसी वोट का सही इस्तेमाल हो तो मोदी के राज में देश मज़बूत होता है। एक वोट अराजकता को बढ़ा सकता है, जबकि वही एक वोट आपके साथ के सम्मान को बढ़ा देगा।बुलंदशहर के प्रबुद्ध जनों का सीएम योगी आदित्यनाथ ने हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “यूपी का मतलब है कि अनलिमिटेड पॉसिबिल्टी यानी असीमित संभावनाएं” इस बार फिर मोदी सरकार का नारा देते हुए प्रबुद्धजनों से अपील करते हुए कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिकार्ड मतों से जीताकर उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करनी है और उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 80 मनको की माला पहनाएंगे।पूर्व में यूपी में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं था, अगर कोई सुरक्षित थे तो वे गुंडे और बदमाश मग़र आज यूपी में हर वर्ग सुरक्षित है और अगर कोई असुरक्षित हैं तो वो हैं गुंडे बदमाश।
आज यूपी में ऐसी सड़कों का निर्माण हो रहा है कि आप बुलंदशहर से 6 से 8 घण्टे में कुंभ मेले में पहुंच पाएंगे।मुख्यमंत्री का सांसद डॉक्टर भोलासिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया प्रदेश सचिव चंद्र मोहन, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रदीप चौधरी, चंद्रपाल सिंह लोधी, संजय शर्मा, अनिल शर्मा, पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, रालोद के जिला अध्यक्ष पंकज प्रधान आदि ने भव्य स्वागत किया। सम्मेलन में बुलंदशहर लोकसभा प्रभारी डा.जय प्रकाश वैश्य, प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी बसंत त्यागी, हिमांशु मित्तल, हितेश गर्ग, संजय माहेश्वरी, अजय त्यागी, वासिक आजाद, अनिल देशभक्त, भाजयुमों के जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, गुड्डी देवी, प्रीति सहित पार्टी के पदाधिकारी, प्रबुद्धवर्गके शिक्षकगण, अधिवक्ता गण, चिकित्सक गण, सीए गण, सेवा निवृत्त सैनिक सहित अनेक गण मान्य लोग मौजूद रहें।