सिकंदराबाद – नगर के जेएस पीजी कॉलेज में बी एड विभाग द्वारा द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए सामुदायिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बी०एड के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का मंचन कर समाज में बेटियों की दशा को दर्शाया और बेटियों को बचाने तथा उन्हें पढ़ा लिखा कर आत्मनिर्भर बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ स्वप्ना उप्रेती ने कहा कि बेटियां दोनों कुलों की शान होती हैं और यदि बेटी शिक्षित होती है तो वह पूरे परिवार को शिक्षित करती है। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षिका गीता शेखावत, अलका चौधरी एवं वरुण त्यागी ने सामूहिक रूप से किया। इस अवसर पर डॉ विनोद यादव, डॉ मुजफ्फर हुसैन समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।