लाखों की लागत से बनी नवनिर्मित सड़क उखड़नी हुई शुरु

Holi Ad3

सिकंदराबाद – नगर के मोहल्ला कायस्थबाडा़ स्थित वार्ड न0 15 में नगर पालिका द्वारा आर0सी0सी0 सड़क बनवायी गयी थी।वार्ड के लोगों का आरोप है की उनके वार्ड में जो सड़क अभी कुछ दिनों पहले बनायी गयी थी वह उखड़नी शुरु हो गयी है। इसमें घटिया सामग्री लगायी गयी है ओर इसकी शिकायत वार्ड के लोगो के द्वारा सभासद मोहित सैनी से की गयी है। सभासद मोहित सैनी ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री लगाने के आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क को बने अभी एक माह भी नहीं हुआ है और यह अभी से उखड़नी शुरु हो गयी है। ठेकेदार ने घटिया सामग्री लगाकर इस सड़क का निर्माण कराया है। इसकी शिकायत नगर पालिका ई0ओ रविद्र कुमार व नगर पालिका चैयरमेन डा0 प्रदीप दीक्षित से की गई थी। कोई उचित कार्यवाही ना होने पर इसकी शिकायत ज़िलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह से की है और ठेकेदार का भुगतान रुकवाने की मांग की है।

Holi Ad2
Leave A Reply

Your email address will not be published.