1984 के बाद यानी 40 वर्ष बाद एक स्थानीय बनाम बाहरी प्रत्याशी के बीच का चुनाव है- दुर्विजय सिंह शाक्य

बदायूँ। क्षेत्रीय अध्यक्ष/स्टार प्रचारक/लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद प्रथम बार बदायूँ आगमन पर हजारों लोगों ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया। उनके प्रथम बार आगमन पर बरेली-बदायूं बॉर्डर पुठी सराय से रोड शो प्रारंभ हुआ और भाजपा कार्यालय पर समापन हुआ।

रोड-शो पुठी सराय से प्रारंभ होकर रसूलपुर, विजय नगला, विनाबर, मलगॉव, भगत सिंह चौक, कार्तिकेय चौक, शास्त्री चौक, नहेरू चौक, गोपी चौक, परशुराम चौक, महाराणा प्रताप चौक, भामाशाह चौक, इंद्रा चौक, हरप्रसाद पटेल के आवास पर बड़ी धूमधाम, ढ़ोल नगाड़े, आतिशबाजी, नारे लगाकर स्वागत किया।
दुर्विजय शाक्य ने सभी महापुरुषों की मूर्तियों पर जाकर माल्यार्पण भी किया। रोड-शो के समापन के उपरांत भाजपा कार्यालय पर स्वागत जनसभा का भी आयोजन किया गया।

स्वागत जनसभा को सम्बोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा बदायूँ लोकसभा में वर्ष 1984 के बाद यानी 40 वर्ष बाद एक स्थानीय बनाम बाहरी प्रत्याशी के बीच का चुनाव है। यह चुनाव परदेशी सांसद बनाम स्थानीय सांसद बनाने का चुनाव है। यह चुनाव बदायूँ की दिशा और दशा तय करने का चुनाव है। यह चुनाव जाति-धर्म-मज़हब से ऊपर की सोंच का चुनाव है। यह चुनाव गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के सम्मान का चुनाव है। यह चुनाव भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने का चुनाव है।

उन्होंने कहा बदायूँ लोकसभा की जनता लम्बे समय से लोकल प्रत्याशी की मांग कर रही थी। मेरा ये सौभाग्य है कि मुझे पहला चुनाव लोकसभा का अपनी जन्मभूमि से लड़ने का अवसर मिला है। यह सौभाग्य हमें औऱ यहाँ की जनता को मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी की वजह से मिला है।

उन्होंने कहा देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की 140 करोड़ आबादी को अपना परिवार माना है और बदायूं भी इस देश का हिस्सा है और यहां के लोग भी मोदी जी के परिवार के सदस्य हैं।
ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे यहां इस लोकसभा क्षेत्र में इसलिए भेजा है ताकि बदायूं के लोगों की बात, उनकी मांग और उनकी जरूरत को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी तक आसानी से पहुंचा सकूं और उन जरूरतों को, उन मांगों को पूरा कर सकूं। बदायूं की जनता मेरा परिवार है फिर चाहें वो एक गरीब, युवा, महिला या किसान। हर व्यक्ति की समस्या केवल सुनना ही नहीं बल्कि उसे निस्तारण के अंजाम तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य रहेगा। इसमें न तो जाति आड़े आनी है और न धर्म। क्योंकि मैं स्वयं एक किसान का बेटा हूँ और शिक्षक भी हूँ। मुझे भला और कौन समझ सकता है किसान का कीमत।

चूंकि मैं पेशे से शिक्षक हूं तो यहां कि शिक्षा का स्तर और ऊंचा उठाना मेरा निजी दायित्व है। इसलिए यहां की बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा को और बेहतर बनाने के साथ ही समाज की रीढ़ कहे जाने वाले शिक्षक और शिक्षामित्रों के सम्मान, किसानों को उनकी फसल का दाम, व्यापारी तबके को सुरक्षा के साथ शहर, गॉव और मंडियों से बेहतर कनेक्टिविटी देना, स्वास्थ्य सेवाओं को और अच्छा बनाना और हमारे किसान भाइयों को बिजली, खाद, बीज पर्याप्त मात्रा में मुहैया कराने के साथ ही समाधान दिवसों के माध्यम से उनके जमीनी विवादों का शत प्रतिशत निस्तारण कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी।
बहू, बेटियों और माताओं का सम्मान बरकरार रखना मेरी खुद की जिम्मेदारी रहेगी। युवाओं को रोजगार के लिए नये आयाम सृजित करना, नई औधोगिक इकाइयों की स्थापना कराना मेरा लक्ष्य है।

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा मोदी ने गरीबों को मुफ्त में राशन देने की गारंटी दी है। मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैक्सीन बनाई और दुनिया तक पहुंची। साथ ही उन्होंने कहा लोकसभा क्षेत्र की जनता का भाजपा के प्रति ये अपार स्नेह, अटूट विश्वास और प्रचंड समर्थन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प अबकी बार 400 पार को साकार करके रहेगा। साथ ही कहा लोकसभा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य को बदायूँ लोकसभा से जिताकर व मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा मोदी की गारंटी के मायने को देश का प्रत्येक किसान, महिला, युवा, और गरीब वर्ग बखूबी समझने लगा, साथ ही कहा मोदी ने देश का दुनिया में सम्मान बढ़े और देश विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे, इसके लिए आप सब मोदी के हाथ मजबूत करने, उनके साथ चलने का संकल्प लें। उन्होंने कहा सपा की परिवारवाद की राजनीति को जनता समाप्त करेगी और क्षेत्र के विकास में भागीदार बनेगी। साथ ही कहा इतनी बड़ी संख्या एकत्रित लोग बता रहे है, कि बदायूँ सहित प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट भाजपा ऐतिहासिक बहुमत से जीतने जा रही है।

सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने कहा मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जिस प्रकार से काम कर रही है, उससे देश का बच्चा-बच्चा मोदीमय हो चुका है। हमें आने वाले समय में देश को दुनिया का नंबर-1 देश बनाना है, भारत को दिव्य और भव्य बनाना है। बीते 10 सालों में मोदी की सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है, हर विषय पर ध्यान दिया है।

पूर्व मंत्री/सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा केन्द्र एवं राज्य सरकार मिलकर निरंतर डबल इंजन की रफ्तार से कार्य कर रही हैं। कश्मीर से धारा 370 का खात्मा हुआ है, भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य, एवं CAA कानून लागू किया गया है, गरीब कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित हैं।

बिल्सी विधायक ने कहा लोकसभा प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएं। बदायूँ की जनता इस बार फिर परिवारवाद की राजनीति को समाप्त करने और मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है।

एमएलसी वागीश पाठक ने कहा मोदी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिये करोड़ों लोग गरीबी रेखा से बाहर आकर सम्मानपूर्वक अपना जीवन जी रहे हैं। वहीं मोदी सरकार की नीतियों से भाई-बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। बदायूँ लोकसभा में भाजपा की विजय हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता का संकल्प है।

इस मौके पर साँसद धर्मेंद्र कश्यप, एमएलसी महाराज सिंह, मेयर उमेश गौतम, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डीके भारद्वाज, पूर्व विधायक सिनोद शाक्य, डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना, हरिओम पाराशरी, हरप्रसाद पटेल, पूनम यादव, विमल कृष्ण अग्रवाल, जगदीश लौनिया, ब्लॉक प्रमुख विक्रांत यादव, ओमकृष्ण सागर, शिशुपाल शाक्य, अमित पाठक, अनेकपाल पटेल, विमल कृष्ण अग्रवाल, शैलेश पाठक, सुधीर श्रीवास्तव, एमपी सिंह राजपूत, उमेश राठौर, विश्वजीत गुप्ता, मनोज बिट्टन, जितेन्द्र साहू, धीरेंद्र सिंह, आशीष शाक्य, अनुभव उपाध्याय सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.