Faridabad Road Accident: होली की रात सड़क हादसे में युवक की मौत, शरीर के आर-पार हो गई थी सर्विस रोड की ग्रिल

होली की रात सेक्टर-21ए और डी में डिवाइडिंग रोड पर अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर पर जा चढ़ी। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली के निवास के बाहर जीवा चौक पर रात साढ़े आठ बजे के करीब हुई इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि समन्वय मंदिर की ओर से आई गाड़ी की गति इतनी तेज थी कि सर्विस रोड की ग्रिल कार के अंदर जा घुसी।

फरीदाबाद। होली की रात सेक्टर-21ए और डी में डिवाइडिंग रोड पर अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर पर जा चढ़ी। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली के निवास के बाहर जीवा चौक पर रात साढ़े आठ बजे के करीब हुई इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि समन्वय मंदिर की ओर से आई गाड़ी की गति इतनी तेज थी कि सर्विस रोड की ग्रिल कार के अंदर जा घुसी और अंदर ड्राइविंग सीट के साथ बैठे युवक के शरीर को दोनों ओर से चीरती हुई निकल गई।

युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृत युवक का नाम जगमोहन ऊर्फ लव पुत्र किशोर लोहानी है और एनआइटी फरीदाबाद नंबर पांच डी ब्लाक का रहने वाला बताया जा रहा है। जगमोहन गुरुग्राम में एक बैंक में कार्यरत था।

कुछ दिन पहले ही विदेश से लौटा था शैंकी
जगमोहन की 2019 में शादी हुई थी और एक बेटा है। शैंकी नामक युवक गाड़ी चला रहा था। शैंकी पिछले ही दिनों विदेश से आए हैं। घटना की सूचना सेक्टर-21डी पुलिस चौकी को मिली। मौके पर पुलिस पहुंची।

ग्रिल युवक के शरीर के दोनों ओर आरपार थी। आसपास के लोगों ने कटर का प्रबंध किया। उसके बाद ग्रिल को काटा गया और उसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दुखद हादसे के बाद एनआइटी पांच नंबर में गम का माहौल है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.