मंडी लोकसभा सीट से एक्ट्रेस कंगना रनौत को भारतीय जनता पार्टी ने बनाया अपना प्रत्याशी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी. इसमें हिमाचल प्रदेश के भी दो लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत चुनाव लड़ेंगी, जबकि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से राजीव भारद्वाज को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. कंगना रनौत मूल रूप से भांभला की रहने वाली हैं. यह इलाका मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आता है.

लंबे वक्त से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के चुनाव लड़ने की चर्चा थी. अब इन चर्चाओं पर विराम लग गया है. इसी सीट से नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के भी चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने लंबे वक्त से खुलकर पार्टी का समर्थन कर रहीं कंगना रनौत को अपना प्रत्याशी बनाया है.

साल 2021 के उपचुनाव में भी कंगना रनौत के मंडी से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. हालांकि तब बीजेपी ने ब्रिगेडियर खुशाल सिंह (रिटायर्ड) को अपना प्रत्याशी बनाया था.

कंगना रनौत भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्य तो नहीं हैं, लेकिन वह अपने बयानों से लगातार बीजेपी का समर्थन करती हुई नजर आती हैं. वह सार्वजनिक मंचों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी तारीफ करती रही हैं. लंबे वक्त से उन्हें मंडी से उम्मीदवार बनाने की चर्चा थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.