Lok sabha election 2024: जिला निर्वाचन अधिकारी ने डाटा सेंटर और निर्वाचन कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

रामपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में 7-रामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल 2024 को मतदान होना है। मतदान को शांतिपूर्ण, सकुशल और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिन्दर सिंह के नेतृत्व में प्रत्येक स्तर पर तैयारी को प्रभावी ढंग से लागू कराया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम एवं डाटा सेंटर का भ्रमण किया तथा भारत निर्वाचन आयोग को नियमित रूप से सूचनाओं के प्रेषण के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विभिन्न पोर्टलों पर भरी जाने वाली सूचनाओं की प्रकृति एवं बारीकियों के बारे में जाना तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, एसडीएम बिलासपुर हिमांशु उपाध्याय, डीआईओ एनआईसी अजहर अली खान, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर फैजान खान मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेटो के साथ की बैठक
रामपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत लगाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और प्रभारी अधिकारियों के साथ जिला सहकारी बैंक सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सभी बूथों का भ्रमण करते रहें और किसी भी प्रकार की समस्या/कमियों के बारे में तत्काल प्रशासन को अवगत करवाएं ताकि निर्वाचन दिवस से पूर्व आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप समस्त सुविधाओं और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए शांतिपूर्ण और सकुशल मतदान संपन्न कराया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.