केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ़ रामपुर में विरोध प्रदर्शन से पहले फैसल लाला समेत AAP के कई नेता नज़रबंद
थाना गंज इंस्पेक्टर दरोगा सिपाहियों ने आप नेता के घर पहुंचकर किया नज़रबंद
रामपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को देर रात ED ने असंवैधानिक तरीके से भाजपा के इशारे पर एक तथाकथित शराब घोटाले का बहाना लेकर गिरफ्तार कर लिया है।
जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल लाला ने आज दोपहर 3 बजे आम आदमी पार्टी के रामपुर ज़िला कार्यालय पर प्रदर्शन का ऐलान किया था लेकिन प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने छावनी बनाकर प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला,ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद, AAP के वरिष्ठ नेता मामून शाह खां को उनके घर पर ही नज़र बंद कर दिया।
प्रदेश प्रवक्ता फैसल लाला ने कहा ये न सिर्फ लोकतंत्र की हत्या है बल्कि अंग्रेज़ी हुकूमत की याद दिलाता है, इतेहास के पन्नो में ये भी दर्ज होगा की बिजली,पानी,शिक्षा,स्वास्थ जैसी मूल-भूत सुविधाएं जनता को फ्री देने वाले नेता जेलों में बंद थे और भ्रष्टाचार करने वाले नेता सत्ता का सुख भोग रहे थे जनता 04 जून को भाजपा को वोट के ज़रिए मुंह तोड़ जवाब देगी।