रामपुरसे शाहबाज़ खान की रिपोर्ट
नवरात्रि पर्व के दौरान जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के आदेशानुसार एवं नगर मजिस्ट्रेट,रामपुर के निर्देशन में कुट्टू का आटा,सिंघाड़े का आटा,सूखे मेवे व अन्य फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व हानिकारक रसायनों से कृत्रिम रूप पकाये गये केला एवं अन्य फल के भण्डारण/विक्रय के विरूद्ध प्रभावी प्रर्वतन कार्यवाही हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय द्वारा सचल दल गठित किया गया। आम जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत रामपुर शहर में मीट विक्रेताओं व रेस्टोरेंट द्वारा नियमों का उल्लघंन करते हुए खुलेआम मीट बेचे जाने के विरूद्ध प्रभावी रोकथाम हेतु सौरभ भट्ट,नगर मजिस्ट्रेट एवं सुनील कुमार शर्मा,सहायक आयुक्त (खाद्य )अभिहित अधिकारी के नेतृत्व में शाहबाद गेट से शौकत अली रोड व सिविल लाइन्स रामपुर शहर में विशेष अभियान चलाया गया।
नॉनवेज रेस्टोरेंट्स के निरीक्षण किये गये। शौकत अली रोड पर स्थित रामपुर शाही खाना रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर अनियमितता के कारण संबंधित रेस्टोरेंट मालिक को नोटिस निर्गत की गयी तथा सख्त निर्देश दिये गये कि किसी भी दशा में मीट खुले में प्रदर्शित करते हुए विक्रय
नहीं करेंगे। निरीक्षण के दौरान समस्त मीट की दुकानों व रेस्टोरेंट को साफ-सफाई व मांसाहारी व्यजंन को खुले में नहीं बेचने के सख्त निर्देश दिये गये,जिससे कि आमजनमानस व राहगीरों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार यह कार्यवाही जनपद की समस्त तहसीलों में संबंधित उपजिलाधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा करायी जायेगी।