लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 चरणों में होंगे चुनाव, यहां जानें सारी डिटेल्स

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि इस बार 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी। यानी रिजल्ट 4 मई को आएंगे।

कब होंगे चुनाव?
पहला चरण (First Phase Election Date): 19 अप्रैल को पहले फेज का चुनाव. 21 राज्य में वोट डाले जाएंगे.
दूसरा चरण (Second Phase Election Date): 26 अप्रैल को वोटिंग
तीसरा चरण (Third Phase Election Date) : 7 मई को वोट डाले जाएंगे. (12 राज्य में वोट डाले जाएंगे)
चौथा चरण (Fourth Phase Election Date) : 13 मई को वोट डाले जाएंगे
पांचवां चरण (Fifth Phase Election Date) : 20 मई को वोट डाले जाएंगे
छठा चरण (Sixth Phase Election Date) : 25 मई को वोट डाले जाएं
सातवां चरण (Seventh Phase Election Date) : 1 जून को वोट डाले जाएंगे
रिजल्ट: चार जून को नतीजे आएंगे.

चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि पहले चरण में 21 राज्य, दूसरे में 13, तीसरे में 12, चौथे में 10, पांचवें में 8, छठे में 7 और सातवें चरण में 8 राज्यों में वोट डाले जाएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने बताया कि इस बार करीब 97 करोड़ वोटर्स वोट डालने के लिए तैयार हैं और इसके लिए साढ़े 10 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि देश में इस बार 96 करोड़ 88 लाख कुल मतदाता हैं. इनमें 49.7 करोड़ पुरुष वोटर्स हैं, जबकि महिला वोटर्स की संख्या 47.1 करोड़ है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी बताया कि 1.82 करोड़ वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे. उन्होंने बताया कि देश में फिलहाल 20-29 साल के 19.74 करोड़ मतदाता हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सचिन तेंदुलकर और राजकुमार राव जैसे दिग्गजों के साथ सहयोग, सोशल मीडिया अभियान और रेडियो जुड़ाव का उद्देश्य युवाओं की भागीदारी को बढ़ाना है.

Assembly Schedule

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.