सिकंदराबाद – बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में ब्लॉक संसाधन केंद्र सलेमपुर कायस्थ में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मी राज सिंह विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र भाटी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मीकांत कांत पांडे व खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।इस दौरान छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने कहा कि शिक्षा रोजगार व संस्कार देती है। शिक्षक छात्र-छात्राओं के हुनर को देखकर उन्हें पढ़ाएं तथा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में परिषदीय विद्यालयों का तेजी से कायाकल्प हुआ है। ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र भाटी ने कहा कि शिक्षकों को सदैव छात्रों को समय-समय पर मोटिवेट करते रहना चाहिए। उन्होंने शिक्षा के मिशन को आगे बढ़ाने पर बल दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मी राज सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडे, खंड शिक्षण अधिकारी विनोद कुमार एवं ब्लाक प्रमुख पुष्पेंद्र भाटी एवं अन्य अतिथियों ने परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प करने में सहयोग देने के लिए नोडल अध्यापक, प्रधानाध्यापकों, एसएमसी अध्यक्ष, ग्राम प्रधानों व स्थानीय निकाय के सदस्यों को सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चों को बैग भी दिए गए।