मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले के खिलाफ सेशन कोर्ट पहुंचे केजरीवाल, 16 मार्च को पेश होने का है आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब नीति घोटाले में एजेंसी की तरफ से उन्हें जारी किए गए समन का अनुपालन न करने का आरोप लगाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से दायर की गई शिकायतों में उन्हें तलब करने वाले मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेशों को चुनौती देते हुए सेशन कोर्ट का रुख किया है.

इस मामले की सुनवाई आज राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष सीबीआई न्यायाधीश राकेश सयाल करेंगे. केजरीवाल ने ईडी की तरफ से दायर आपराधिक शिकायतों में उन्हें तलब करने के एसीएमएम अदालत के पारित दो आदेशों को चुनौती दी है. एजेंसी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें जारी किए गए आठ समन का पालन नहीं किया.

मजिस्ट्रेट कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था. मामले में अब तक केजरीवाल को आठ समन जारी किए जा चुके हैं. ईडी ने पहले मुख्यमंत्री को जारी किए गए शुरुआती तीन समन का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. बाद में अन्य समन का अनुपालन न करने का आरोप लगाते हुए एक नई शिकायत दर्ज की गई.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.