जैसलमेर के जवाहर नगर में सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, सुरक्षित बाहर निकले पायलट

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक हल्का लड़ाकू विमान तेजस प्रशिक्षण उड़ान के दौरान मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दुर्घटना की जानकारी देते हुए वायुसेना ने बताया कि विमान का पायलट उससे सुरक्षित बाहर निकल गया। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है।
बता दें कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने विमान के डिजाइन का नेतृत्व किया। 2003 में, तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा विमान को आधिकारिक तौर पर ‘तेजस’ नाम दिया गया था। ये एचएएल द्वारा विकसित दूसरा सुपरसोनिक फाइटर जेट है (पहला एचएएल एचएफ-24 मारुत है)।

Leave A Reply

Your email address will not be published.