रामपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एएचटीयू व जनपदीय विशेष महिला सुरक्षा दल की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के सिविल लाईन थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु विशेष जागरुकता अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान नुक्कड सभा आयोजित करते हुए आम जन-मानस से बालश्रम व बालभिक्षावृत्ति ना कराये जाने हेतु आग्रह किया गया।
रामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में आगामी त्यौहार रमजान पर्व /लोकसभा चुनाव 2024,कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त/गणमान्य व्यक्तियों, डिजिटल वालंटियर एवं पीस कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग का आयोजन कर आपसी सौहार्द बनाए रखने व पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर भी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा थाना गंज क्षेत्रान्तर्गत मदरसा फैज-उल-उलूम में बच्चों से जनसवांद कर विभिन्न बिन्दुओं पर उनके प्रश्नों के उत्तर दिये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक,रामपुर एवं क्षेत्राधिकारी,नगर भी मौजूद रहे।