मामूली कहासुनी के बाद आपस में भिड़ें लोग, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

मीरापुर से ऋतु मोहन की रिपोर्ट
कस्बे के मोहल्ला तहबलपुरा में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
मीरापुर के मोहल्ला मुश्तर्क निवासी सलमान पुत्र शमशाद ने बताया कि वह अपने घर के पास खडा हुआ था। आरोप है कि तभी उसके पडोसी शाहनवाज व गुल्लू पुत्रगण इस्लाम ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान झगडे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। उपचार के बाद घायल सलमान ने मीरापुर थाने में आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.