आगामी त्यौहारों रमजान को लेकर इंस्पेक्टर रवेन्दर सिंह यादव ने धर्मगुरुओ के साथ किया मीटिंग का आयोजन

इंस्पेक्टर रवेन्दर सिंह यादव ने लोगो से की शांति व्यवस्था की बनाये रखने की अपील

मीरापुर। आगामी त्यौहारों रमजान व लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के लिए थाना मीरापुर मे मीटिंग का आयोजन किया गया व सम्भ्रान्त व्यक्तियों व धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। इंस्पेक्टर रवेन्दर सिंह यादव ने मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से अपील की सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें व कस्बे में शांति व्यवस्था बनाये रखें साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों असामाजिक तत्वों को किसी भी प्रकार से बक्शा नहीं जायेगा और आपराधिक अवंछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि सूचना पुलिस को दे और सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी पोस्ट शेयर न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ गलत अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें जिससे आपसी सौहार्द खराब हो साथ ही किसी भी हिंसात्मक अथवा कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनें तथा आगामी त्यौहारों रमजान को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी संभ्रांत लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने प्रलोभन अथवा डरा धमका कर वोट देने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी तथा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं चुनाव में गड़बड़ी करने वालों व अफवाह फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी इस मौके पर चेयरमैन जमील अहमद,नुरु खा सहाब,रिहान अंसारी,शहजाद सिंकन्दरपुर,मेहराबान,हाफिज शमशेर अहमद,मौलाना आस महोम्मद,ज़हीर अहमद पूर्व चेयरमैन,हाफिज अनस रहमानी, हाफिज बुरहान,महोम्मद फरमान, रजा हुसैन,कारी गफ्फार,सभासद पति सरताज सैफी,सभासद पति दिलशाद (बहादुर)सभासद दिलशाद मलिक आदि लोग मौजूद रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.