महाशिवरात्रि पर सम्भालेहड़ा पंचमुखी महादेव मन्दिर में हजारों ने जलाभिषेक किया

मीरापुर। महाशिवरात्रि के पर्व पर संभलहेड़ा स्थित विश्व विख्यात श्री पंचमुखी महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ को हजारों की भीड़ ने जल चढ़ाया।जलाभिषेक कराने के लिए श्रद्धालुओं की सुबह से ही मंदिर परिसर में लंबी लंबी कतारें लग गई थी व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल व पीएसी मंदिर परिसर में तैनात रहा।इस दौरान बम बम भोले के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
मीरापुर क्षेत्र के विश्व विख्यात श्री पंचमुखी महादेव मंदिर सम्भालेहड़ा में शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर ही शिव भक्तों का आना शुरू हो गया था हरिद्वार से गंगाजल लेकर भारी संख्या में बम भोले के जयकारे लगाते हुए शिवभक्त मंदिर परिसर पहुंचे महाशिवरात्रि पर सुबह 5 बजे से ही कावड़ियों के अलावा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में जुटना शुरू हो गई थी। भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए महिलाओं पुरुषों बच्चों की लंबी-लंबी कतारें सुबह 5 बजे से ही लग गई थी मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारों से वातावरण को पूर्णतः भक्तिमय बनाए रखा।

श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर अपने लिए मन्नत मांगी, मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई थी।इस दौरान बच्चों ने मंदिर परिसर में लगे मेले में झूलों का आनंद लिया तथा लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की,व्यवस्था बनाने के लिए भारी पुलिसबल व पीएसी बल तैनात रहा।वही मन्दिर समिति की ओर से व्यवस्था बनाने वालों में मुख्यरूप से मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला नरेन्द्र कुमार गर्ग,पुजारी प0 अंकज भारद्वाज,पुष्पेन्द्र शर्मा,कृष्णपाल सैनी,विपिन गर्ग,गुड्डू चौधरी,जगपाल प्रजापति,सतेन्द्र कुमार,सोहनवीर उर्फ सोनू कश्यप आदि शामिल रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.