“शक्ति दीदी” अभियान के तहत थाना वजीरगंज पुलिस ने किया जन चौपाल का आयोजन

बदायूं। शासन के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक ने आज महिला सशक्तिकरण के अभियान के तहत शक्ति दीदी नाम से कस्बा वजीरगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया।

जन चौपाल में कस्बा वजीरगंज की महिलाओं/बालिकाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें कस्बा वजीरगंज की चेयरमैन श्रीमती नूर सबा बेगम, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग व नगर पंचायत सदस्य के साथ-साथ आशा बहू, ए.एन.एम, आंगनबाडी, समाज सेविका शिक्षिका, महिला चिकित्सक, महिला अनुदेशक आदि भी शामिल रही ।

जन चौपाल में आयी महिलाओं/बालिकाओं को महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराधों के महत्वपूर्ण कानून के विषय में चल रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज-4 “शक्ति दीदी” अभियान के अंतर्गत ( एंटी रोमियो) विभिन्न हेल्पलाइन के संबंध में जागरूक किया गया व पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया गया । बताया गया कि बिना झिझक के बिना डरे पुलिस को अपनी समस्याएं बता सकती हैं महिला हेल्प डेस्क के संबंध में भी जानकारी दी गई।

महिला सुरक्षा घरेलू हिंसा व उनके अधिकार के संबंध में व बाल श्रम, बाल विवाह के संबंध में जानकारी दी गई । मोबाइल से लड़कियों को परेशान करने, सोशल मीडिया के जरिए परेशान करने अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत गोपनीय तरीके से करने के बारे में जागरूक किया । महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया गया। बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान स्वाबलंबन के विषय में चर्चा की गई । साथ ही निम्न हैल्पलाइन नं0 के सबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी ।
• महिला हेल्पलाइन नंबर – 181,
• वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर -1090,
• मुख्यमंत्री हेल्पलाइन- 1076.
• आपातकालीन नंबर- 112,
• स्वास्थ्य सेवा नंबर -102,
• एंबुलेंस नंबर -108,
• साइबर अपराध/धोखाधड़ी हेल्पलाइन नंबर -1930,155260
• चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर -1098

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.