मीरापुर के बलीपुरा में दुकान से सामान लेने जा रही सात वर्षीय बच्ची को कार नें मारी टक्कर
घायल बच्ची के पिता ने की चालक के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
मीरापुर थानाक्षेत्र के ग्राम बलीपुरा में दुकान से सामान लेने जा रही सात वर्षीय बच्ची के तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची के पिता ने दी थाने मे तहरीर देकर कार चालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
मीरापुर थानाक्षेत्र के ग्राम वलीपुरा निवासी आस मोहम्मद ने थाने तहरीर देते हुए बताया की उसकी सात साल बच्ची अनम गांव मे ही परचून की दुकान से सामान खरीदने जा रही थी आरोप है कि इस दौरान तेज रफ़्तार से आ रही एक कार ने उसकी सात वर्षीय बच्ची के टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची के पिता ने बच्ची को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है तथा मीरापुर थाने पहुचकर आरोपी कार चालक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है l
मीरापुर के बलीपुरा में दुकान से सामान लेने जा रही सात वर्षीय बच्ची को कार नें मारी टक्कर pic.twitter.com/Lkn8FHgbk1
— khabrejunction (@khabrejunc59176) March 4, 2024