सिकंदराबाद : नगर पालिका बोर्ड बैठक में 60 करोड़ 90 लाख का बजट पास

110 प्रस्तावों में 6 निरस्त,कई सभासदों ने जताई नाराजगी

सिकंदराबाद :  शनिवार को नगर पालिका सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन डॉक्टर प्रदीप दीक्षित और ईओ रविंद्र कुमार ने की। बोर्ड बैठक में 110 प्रस्ताव रखे गए। जिसमें 6 प्रस्तावों को निरस्त कर दिया। वहीं कई सभासदों ने आरोप लगाया कि उनकी बिना जानकारी के ही कार्य किया जा रहे हैं। और उनको पता नहीं।
पालिका अध्यक्ष डॉ प्रदीप दीक्षित और ईओ रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक शनिवार की दोपहर 2:30 बजे शुरू हुई। सभासदों ने आरोप लगाया कि उनकी बिना जानकारी के ही कार्य किया जा रहे हैं। और उनको पता नहीं। इस पर सभासदों ने आपत्ति जताई। बैठक में 110 प्रस्ताव सभासदों के समक्ष रखे गए। जिसमें 6 प्रस्तावों को निरस्त कर दिया। जिसमें 60 करोड़ 90 लाख 6 हजार रुपए का बजट पास हुआ और सभासदों की सहमति पर मोहर लगा दी।

कई सभासदों ने जताई आपत्ति
सभासदों ने आरोप लगाया कि उनके बिना जानकारी के ही वार्डों में कार्य किया जा रहा है और उन्हें इसकी जानकारी तक भी नहीं है जिस पर उन्होंने बोर्ड बैठक पर अपनी आपत्ति जताई।
बैठक में अध्यक्ष डॉ प्रदीप दीक्षित, ईओ रविंदर कुमार, सफाई निरीक्षक राजेंद्र कुमार, जेई सचिन कुमार, वीरेंद्र रहे। वही सभासदों में सोनिया सैनी,उषा शर्मा, काजल कोरी, टैटू ,अजय कुमार, कपिल गौतम, संजय यादव, मोहित सैनी ,आसिफ गाजी, टैटू समेत आदि सभासद मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.