नौजवान लुटेरों को 24 घंटे मे व्यापारी से लूट की घटना का एसओजी टीम और सिविल लाइन पुलिस ने मिलकर पकड़ा
थाना सिविल लाइन पहुंचकर एसपी राजेश ड्रिवेदी और सीओ सिटी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा
रामपुर: रामपुर में पुलिस अधीक्षक राजेश ड्रिवेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर अतुल श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन रामपुर के कुशल नेतृत्व में 29.2.2024 को आवेदक मो, जावेद शमसी पुत्र फाजिल शमसी निवसी अंगूरी बाग थाना गंज रामपुर की तहरीर पर थाना सिविल लाईन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 108/2024 धारा 379 भादवि का अनावरण करते हुए दिनांक 02.03.2024 को थाना सिविल लाईन व एसओजी टीम के सहयोग से तीन नफर अभियुक्त 1.नोमान पुत्र हशरत अली निवासी पक्का बाग दाल मील के पास थाना गंज जनपद रामपुर 2. अहद मियां पुत्र रिजवान मियां निवासी मौ घेर मुबारक शाह खां निकट दाल मील थाना गंज जनपद रामपुर 3. मौ शाकिब पुत्र नबाब जान नि मौ नई बस्ती मदीना मस्जिद अजीतपुर थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर को मय लूटी हुई सम्पत्ति 174370/- रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साईकिल व अभियुक्त शाकिब उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर नाजायज मय 1 जिन्दा कारतूस के साथ आश्रम पद्धति कट के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।