देहरादून। देहरादून पुलिस ने पशुओं के अवैध कटान और गौकशो पर बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद के अलग अलग थानों से मामले शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने इनके पास से पशु काटने का समान और भैंस का मांस और बेचे गए मांस की नगदी भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पटेलनगर में धारा 3/11(1) पशु क्रूरता निवारण अधि0 के तहत मुकदमा दर्द किया गया है।
दरअसल रविवार को कोतवाली पटेलनगर पुलिस को शिमला बाईपास क्षेत्र में अवैध रूप से पशुओं के कटान कर मांस बेचे जानें की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मेहुवाला क्षेत्र में नया नगर चौक के पास मदरसे की बांयी तरफ एक मीट की दुकान में अवैध रूप से पशुओं का कटान करते हुए तीन लोगों- फुरकान अली पुत्र शेर अली, वसीम पुत्र मो0 युसूफ और शाबान पुत्र रमजान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे एक लोहे का चापड, 1 छुरी, 1 कुल्हाडी और 16 किलो भैंस का मांस बरामद किया।