सिकंदराबाद – जे एस पी जी कॉलेज के बी एड विभाग में चल रहे स्काउट गाइड शिविर के पांचवें दिन समापन के अवसर पर कैंप फायर का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी टोली की तरफ से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ स्वप्ना उप्रेती ने कहा कि स्काउट के प्रशिक्षण से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है और उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी ।कार्यक्रम के अंत में सभी रोवर्स और रेंजर्स को स्काउट गाइड की शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत हिंदुस्तान स्काउट गाइड के स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर श्री सुरेंद्र आर्य ने दीक्षा संस्कार संपन्न करवा कर कार्यक्रम का विधिवत् समापन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन गीता शेखावत ने अलका चौधरी एवम वरुण त्यागी के सहयोग से किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।