सिकंदराबाद – सोमवार को जे.एस.(पी.जी.)महाविद्यालय, सिकंदराबाद, में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्वप्ना उप्रेती द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। उन्होंने बताया की एन.एन.एस. का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास करना है। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने झारखंडी मोहल्ले में रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में डॉ. कृपाशंकर यादव, डॉ विनोद यादव, प्रोफेसर लोकेश कुमार, डॉ. विकास कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार सहित,समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी युधिष्ठर सिंह सोलंकी द्वारा किया गया।