बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में सोमवार सुबह वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली। यहां नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में वन विभाग द्वारा खेत पर लगाए गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले काफी दिनों से गुलदार का भय गांव में बना हुआ था। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
ग्राम फतेहपुर के प्रधान सोनू सिंह ने बताया कि पिछले दिनों गुलदार ने कई जानवरों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। गांव में गुलदार की दस्तक के बाद ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग की टीम ने पदम सिंह के खेत पर एक पिंजरा लगा दिया था।
उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की तरफ गए तो पिंजरे में गुलदार को कैद देखकर शोर मच गया।
बता दें कि पिछले साल एक बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
गन्ने को हथियार बनाकर महिला गुलदार से भिड़ गई थी और जैसे-तैसे अपनी जान बचा पाई थी। इस घटना के बाद वन विभाग ने कई दिन की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया था।
अब गांव में दूसरा गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। उ