स्काउट गाइड शिविर में तंबू निर्माण एवं फूड प्लाजा का प्रदर्शन

सिकंदराबाद – नगर के जे एस पी जी कॉलेज में बीएड विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के चौथे दिवस पर बी एड द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा तंबू निर्माण एवं फूड प्लाजा का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के सचिव श्री नितिन भटनागर जी एवम प्राचार्या डॉ स्वप्ना उप्रेती द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में सचिव महोदय ने अलग अलग टोली द्वारा निर्मित तंबुओं का बारीकी से निरीक्षण किया।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने फूड प्लाजा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के स्टेट जैसे हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न व्यंजनों का प्रदर्शन भी किया। जिसमें हरियाणा ने प्रथम पंजाब ने द्वितीय एवम महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के सचिव श्री नितिन भटनागर जी ने हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर श्री सुरेंद्र आर्य एवम छात्र छात्राओं द्वारा किए गए कार्य की बहुत सराहना की और कहा कि नर सेवा नारायण सेवा ही स्काउट का मूल मंत्र है। उन्होंने बी एड विभाग की गीता शेखावत, अलका चौधरी और वरुण त्यागी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। प्राचार्या डॉ स्वप्ना उप्रेती ने सभी बच्चों को अच्छे मानव की सभी विशेषताओं को आत्मसात करने का सन्देश दिया। कार्यक्रम में मयंक सक्सेना, नीरज कुमार,सचिन कुमार, कमल सिंह आदि स्टाफ मौजूद रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.