मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने स्टीमर से भ्रमण कर विन्ध्याचल से विसुन्दरपुर तक गंगा घाटो का किया निरीक्षण

कटान को रोकने के लिये प्रस्ताव बनाने का निर्देश

रोहित यादव की रिपोर्ट

मिर्जापुर। मण्डलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी0 व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज विन्ध्याचल से विसुन्दरपुर तक नाव/स्टीमर से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ भ्रमण कर घाटो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिचाई, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल के साथ पक्काघाट विन्ध्याचल, दीवान घाट, कंतितघाट लल्लाघाट, रूक्खड़ घाट, बदलीघाट, सुन्दर घाट, नारघाट, पक्काघाट मीरजापुर, बरियाघाट, कचहरी घाट, फतहा घाट सहित विसुन्दरपुर तक गंगा के किनारे निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंगा के किनारे सटे हुये कतिपय बनाये जा रहे मकानो के विरूद्ध एन0जी0टी0 नियमानवली के तहत नोटिस देने, कतिपय स्थानो पर कूड़ा आदि गंगा के किनारे फेके जाने पर रोक लगाने व सफाई कराने तथा गंगा के किनारे कटान व आने वाले नाला को रोकने हेतु नगर पालिका परिषद मीरजापुर व विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होने कहा कि जहां-जहां गंगा का कटान हो रहा है जिससे नगर क्षतिगस्त होने की स्थिति में है उसका कटान को रोकने के लिये कार्य योजना बनाकर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश सिचाई विभाग के अधिकारियों को देते हुये कहा कि भ्रमण के दौरान जहां-जहां कटान दिखाई पड़ रहा हैं वहां पर अलग से भ्रमण करते हुये तथा ड्रोन फोटोग्राफी कराते हुये प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाय ताकि शासन से बजट की मांग की जा सकें। उन्होने विभिन्न घाटो के मरम्मत व उसके सुन्दरीेकरण के भी निर्देश नगर पालिका के अधिकारियों को दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.