IPL 2024के शेड्यूल की घोषणा, पहले 15 दिन में होंगे 21 मैच, यहां देखें- कार्यक्रम

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन के शेड्यूल के पहले चरण का आज ऐलान कर दिया गया है। देश में लोकसभा चुनावों को देखते हुए BCCI ने फिलहाल शुरुआती 17 दिनों का शेड्यूल जारी किया है। 22 मार्च से शुरू हो रहे इस सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भिड़त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगी। फिलहाल शुरुआती 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया गया है, जिसमें 4 डबल हेडर होंगे. आईपीएल का बाकी शेड्यूल लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद होगा।

इस बार IPL की शुरुआत 5 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के घर से होगी। पिछली बार की यह विजेता टीम अब तक अपना पहला खिताब तलाश रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। शुक्रवार को खेला जाने वाला यह मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा क्योंकि इससे पहले BCCI आईपीएल के नए सीजन का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित करेगा।

सीजन का दूसरा मैच पंजाब और दिल्ली के बीच होगा, जो मोहाली में होगा। तीसरा मैच कोलकाता में नाइटराइजर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। सीजन का पहला वीकंड ही डबल हेडर के साथ शुरू होगा और शनिवार और रविवार को दो-दो मैच खेले जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.