Birthday Special: बेहद खूबसूरत है 2012 की मिस यूनिवर्स उर्वशी रौतेला, बॉलीवुड में अभी तक नही मिली कोई खास पहचान…

डांस के कई प्रारूपो की प्रशिक्षित डांसर होने के साथ- साथ बास्केटबॉल खिलाडी भी है रौतेला

नई दिल्ली। बॉलीवुड में ब्यूटी क्वीन के नाम से फेमस उर्वशी रौतेला आज अपना 30वां जन्मदिन मनाने जा रही है। यो यो हनी सिंह के ‘लव डोस’ गाने से फेमस हुई उर्वशी बॉलीवुड में अपना कुछ खास मुकाम नही बना पाई है। आइए जानते है उनके जीवन के कुछ रोचक तथ्य……….

जीवन परिचय
उर्वशी का जन्म 25 फरवरी 1994 को उत्तराखंड के कोटद्वार में हुआ था। इनके पिता का नाम मानवर सिंह और माता का नाम मीरा सिंह है। उर्वशी के माता पिता का खुद का बिजनेस है। इनका एक छोटा भाई भी है- जिसका नाम यश रौतेला है।

शिक्षा
उर्वशी ने अपनी प्रारम्भिक स्कूल की शिक्षा डीएवी स्कूल कोटद्वार से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने अपनी कॉलेज की पढाई गार्गी कॉलेज नई दिल्ली से किया। फिर इन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडेमी स्कूल एंड एक्टिंग टैलंट्स से एक्टिंग में डिप्लोमा किया है।

इन कलाओं में भी है माहिर
उर्वशी ने भरतनाट्यम, कथक, बैलेट, समकालीन बेली, हिप हॉप और ब्रॉडवे जैज जैसे कई की प्रशिक्षित डांसर है। वह एक बास्केटबॉल खिलाडी भी हैं और राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताएं भी खेली हैं।

व्यक्तिगत जीवन
साल 2018 से ही उर्वशी और ऋषभ की डेटिंग की खबरें आ रही है। दोनों को एक साथ कई बार मुंबई में रेस्तरां और सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक साथ देखा गया…हालांकि उनके ब्रेकअप की खबरों ने भी खुब सुर्खियां बटोंरी।

करियर
उर्वशी रौतेला ने 15 साल की उम्र में ही ब्यूटी शोज और कांटेस्ट में भाग लेना शुरू कर दिया था और उर्वशी बहुत सारी नामी गामी ब्रांड्स के लिए माडलिंग करती है जिनमें ओज़ल, भीमा गोल्ड, एलजी और लेविस जैसे ब्रांड्स के नाम शामिल है। इसके अलावा उर्वशी बहुत सारे मैगज़ीन्स के कवर पेज पर भी होती हैं।
उर्वशी ने बॉलीवुड में फिल्म मिली सिंह साहब थे ग्रेट से कदम रखा था..इसमें उनके साथ अभिनेता सनी देओल थे हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नही कर पाई लेकिन इसके बाद उर्वशी को बहुत सारे फिल्मो में मिली जैसे –सनम रे,भाग जॉनी,हेट स्टोरी 4,ग्रेट ग्रैंड मस्ती
मिस्टर ऐरावत (बंगाली फिल्म )….

उपलब्धियां
उर्वशी रौतेला ने मिस टीन इंडिया 2009, इंडियन प्रिंसेस, 2011 मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ़ दी इयर, 2011, मिस एशियनसुपर मॉडल 2011 और मिस दिवा 2015 का ताज अपने नाम किया है। उन्होंने ‘यूनिवर्स 2018 में सबसे कम उम्र की सबसे खूबसूरत महिला‘ का खिताब जीता। इसके अलावा उर्वशी ने मिस दिवा (2015), मिस यूनिवर्स इंडिया (2015) और टीएसआर नेशनल फिल्म अवार्ड्स (2017) अपने नाम किया है। उर्वशी ने मिस यूनिवर्स 2015 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

समाजसेविका के रूप
उर्वशी ने “उर्वशी रौतेला फाउंडेशन” नामक संस्था की स्थापना की है जो जरूरतमंद लोगों की शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित बुनियादी जरूरतों के लिए मदद करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.