सिकंदराबाद – मंगलवार को अग्रसेन पी जी कालेज सिकन्दराबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी डा.आराधना वर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ एनएसएस के लक्ष्य गीत “उठें समाज के लिये उठें” से किया गया। इसके पश्चात् कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आराधना वर्मा ने सभी को एक बार पुन: एनएसएस के आदर्श वाक्य, इसके महत्व तथा एनएसएस किस प्रकार हमारे व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक है, के विषय में संक्षेप में बताया। महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा ने सभी स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी छात्र का मात्र पुस्तक पढ़ कर सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता, उसके लिए हर छात्र छात्रा को महाविद्यालय में आयोजित होने वाले सभी पाठ्यतर गतिविधियों में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिये। उन्होंने सभी स्वयं सेवकों के अब तक के उनके किए कार्यों की प्रदर्शनी देखकर उनकी सराहना की तथा इस विशेष शिविर के सफलता पूर्वक संपन्न होने का शुभ आशीर्वाद देकर सभी स्वयं सेवकों को उनके शिविर स्थल हेतु प्रस्थान के लिये हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन किया गया। इस अवसर पर धर्म सिंह यादव, हरकेश कुमार, कमल सिंह नेगी, ब्रिजेश कुमार आदि उपस्थित रहा।