ब्लॉक मुख्यालयों व निकायों में अमृत कलश का हुआ भव्य स्वागत
सांसद, विधायकों ने मिट्टी व अक्षत डालकर किया अमृत कलश को नमन
बदायूँ से इंतजार हुसैन की रिपोर्ट।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अन्तर्गत शुक्रवार को आवंला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप व दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने नगर पालिका परिषद दातागंज एवं सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधियों ने विकासखण्ड सालारपुर में पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, साथ ही मिट्टी व अक्षत अमृत कलश में डाले।
सालारपुर, उसावां, समरेर, दातागंज में अमृत कलश यात्रा निकालकर लोगों को देश प्रेम व अमर शहीदों को नमन करते हुए गई। अमृत कलश ब्लॉक मुख्यालयों पर ससम्मान निर्धारित तिथियों के अनुसार एकत्रित कर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनीत माटी-वन्दनोत्सव है, जिसमें हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत से रुबरू होने, उसकी भव्यता पर गर्व करने और ऐसे गर्वजनित रस में डूबकर उत्सवमय आनन्द लेने का स्वर्णिम अवसर है।
अमृत कलश यात्रा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाई जा रही है। इन कार्यक्रमों से जनपद वासियो में देश प्रेम की भावना उत्पन्न हो रही हैं। वहीं जिन वीर सपूतों ने अपना सर्वस्व देश की स्वतंत्रता के लिए न्यौछावर किया, उनका भी भावपूर्ण स्मरण करने का यह सुनहरा अवसर है।
आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम 13 अक्टूबर तक ब्लॉक स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित की गई। मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का मुख्य सांस्कृतिक जनपद स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन जनपद की प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में 19 अक्टूबर को डायट स्थित ऑडिटोरियम में किया जाएगा।