अंतर राज्य उपवीसीए क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में रामपुर वेटरेनस ने कानपुर वेटरेनस को पांच विकेट से हराया
रामपुर। 25 में अंतर राज्य उपवीसीए क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में रामपुर वेटरेनस ने कानपुर वेटरेनस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
कानपुर के डीएवी ग्राउंड पर टॉस जीतकर कानपुर वेटरेनस के कप्तान रजनीश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 127 रन बनाएं कानपुर की ओर से चंद्र बल ने 25 और वैभव ने 25 रन का योगदान दिया रामपुर के बॉलर गुलवेज मियां ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए मात्र 11 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किया और मोहित कटारिया ने दो विकेट प्राप्त किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामपुर की टीम ने 17 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया रामपुर की ओर से बल्लेबाज विजय तमांग ने 39 रन और मोहित कटारिया ने 30 रन रवि ने 11 मोहसिन 15 रन का योगदान किया कानपुर के बॉलर प्रमोद कुमार ने 2 विकेट, शैलेंद्र शुक्ला और सुशील नारायण ने एक-एक विकेट प्राप्त किया.
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश वेटरेनस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीमान रोहतगी जी तथा आशु मल्होत्रा विवेक जॉन आदि मौजूद रहे
रामपुर के ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मोहित कटारिया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
रामपुर वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि अब फाइनल 3 मार्च को रामपुर और अमरोहा की टीमों के मध्य खेला जाएगा