ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आरएमएस ग्रुप होटल रेडिसन को मिला सम्मान

बरेली। जीआईसी ऑडिटोरियम बरेली सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बरेली जिले की 274 परियोजनाओं में 31350 करोड़ का निवेश होगा की ग्राउंड ब्रेकिंग की गई। बरेली के विकास में सहयोगी ग्राउंड ब्रेकिंग परियोजनाओं में निवेश से लगभग 24000 युवाओं को रोजगार मुहैया हो सकेगा। इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बरेली के विकास के लिए आरएमएस ग्रुप के निदेशक मेहताब सिद्दीक़ी ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई है जिसके चलते ग्रुप के तनवीर हसन ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि द्वारा जहाँ सभी निवेशकों को सम्मान प्रदान किया गया इसी क्रम में होटल रेडिसन के निदेशक मेहताब सिद्दीकी के प्रतिनिधि तनवीर ने इस सम्मान को ग्रहण किया। बता दें की आरएमएस ग्रुप बरेली में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में पांच सितारा होटल रेडिसन के माध्यम से अपना योगदान दे रहा है और होटल के विस्तारीकरण में अतिरिक्त 100 करोड़ के निवेश का एमओयू भी होटल निदेशक द्वारा करार किया गया है। होटल के विस्तारीकरण में इस बड़े निवेश के बाद जिले के पर्यटन उद्योग को जहां विस्तार मिलेगा तो साथ ही युवाओं को रोजगार भी सृजित होगा।
इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, विशिष्ठ अतिथि के रूप में सांसद बरेली संतोष गंगवार, महापौर डॉ उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष अधीर सक्सेना ने प्रतिभाग किया तो आयोजन की अध्यक्षता मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल द्वारा की गई। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला, सहायक आयुक्त उद्योग श्रीमती कामिनी यादव एवं अन्य विभागीय अधिकारीयों द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजन में सहभागिता की गई।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.