लखनऊ। आज (19 फरवरी) उत्तरप्रदेश के संभल में पीएम मोदी ने भगवान विष्णु के कल्कि अवतार के मंदिर का शिलान्यास किया। इस मंदिर में कई खासियतें हैं जिसकी वजह से इसे दुनिया का अनोखा मंदिर माना जाता है।
पीएम मोदी ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि हर किसी के पास देने के लिए कुछ न कुछ है लेकिन मेरे पास कुछ नहीं है, मैं केवल अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकता हूं। प्रमोद जी, अच्छा हुआ आपने मुझे कुछ नहीं दिया, वरना जमाना ऐसा बदल गया है कि अगर आज के जमाने में सुदामा श्री कृष्ण को चावल देते और वीडियो सामने आ जाता तो सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दी जाती और फैसला आएगा कि भगवान कृष्ण को भ्रष्टाचार में कुछ दिया गया था और भगवान कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे थे। बेहतर होगा कि आपने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और कुछ नहीं दिया।
संभल में हिंदू तीर्थस्थल कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती भी है, इसलिए यह दिन और भी पवित्र और अधिक प्रेरणादायक हो जाता है। इस अवसर पर मैं छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में आदरपूर्वक नमन करता हू। संभल में कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज उत्तर प्रदेश की धरती से भक्ति और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है। आज एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है। मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास को सौभाग्य मिला।
कल्कि धाम में सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि दुनिया भारत की ऋषि परंपरा से जुड़ रही है। जो पहले असंभव था वो आज संभव हो रहा है.विदेशी धरती पर भारत का यश बढ़ रहा है। दुनिया भारत को आशा भरी निगाहों से देख रही है.आज सीमाएं सुरक्षित हुई है। भारत का हर तबके का आदमी अपने को सुरक्षित महसूस करता है।
कल्कि धाम सीएम योगी ने भाषण में कहा कि अबुधाबी में भगवान की स्थापना के बाद पीएम का आगमन संभल में हुआ है। हमने पिछले १० सालों में एक नया भारत देखा है।यहां भारत की आस्था का सम्मान है। काशी में काशि विश्वनाथ, अयोध्या में पूना राम लाला का विराजमान होना यहां हर युवा के जीवन की गारंटी और आस्था की भी गारंटी हैं, यही मोदी की गारंटी है। जो आस्था को सम्मान नहीं दे पाए, वो ना तो रोजगार दे पाए ना ही सम्मन्न। दुनिया भारत की इस ऋषि परंपरा से जुड़ रही है।