सिकंदराबाद – भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत मंडपम दिल्ली में 17 -18 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया जिसमे सिकन्द्राबाद विधानसभा के विधायक लक्ष्मीराज सिंह शामिल हुए।राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने दीप प्रज्वलित कर किया। राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने संबोधित किया। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया कि भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को रेखांकित करती प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाना ही भाजपा कार्यकर्ताओं का मूल कर्तव्य हैं। केंद्र सरकार हर वर्ग के लिए काम कर ही हैं। भाजपा सरकार ने बीते 10 सालों में देश मे कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है जिससे हर वर्ग को उसका लाभ हुआ हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो देश के प्रत्येक नागरिकों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही हैं, केवल इसी पार्टी में गरीब का बेटा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री बन सकता हैं।