नेहरू युवा केंद्र बुलंदशहर के तत्वावधान में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बुलन्दशहर – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र बुलंदशहर के सौजन्य से जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह व मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना के आदेशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कुबेर इंटर कॉलेज डिबाई के प्रतियोगिता मैदान में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित ने दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 18 साल की उम्र होने पर बूथ केंद्र पर जाकर अपने वोट के मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभायें और ऐसे प्रतिनिधि को चुनें जो आपके मत का सही मूल्यांकन कर सकें और देशहित, निष्ठावान, शिष्टाचारी, सुख दुःख का साथी व आपके क्षेत्रवासियों का विकास करने में परांगत हो। ममता गोस्वामी ने कहा कि खेलों का शरीर को स्वस्थ रखने में बहुत बड़ा योगदान है इसलिए खेलों में स्पर्धाओं में रूचि लें। क्षेत्रीय क्रीड़ा इंचार्ज माया यादव ने दौड़, वॉलीबॉल, खो खो, कबड्डी में विजेता प्रतिभागियों जागेश, वर्षा, नीलम, रजिया, आरती, त्रिवेणी कल्पना को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सतेंद्र प्रताप ने किया। इस मौके पर कुबेर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय स्वयं सेवक कपिल शर्मा, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र शर्मा, अर्जुन सिंह, सुरेंद्र कुमार, केपी सिंह चौहान, हरिओम अग्रवाल, शफीकुर्रहमान, पवन शर्मा आदि मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.