ग्रामीण भारत बंद एवं आम हड़ताल को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने को लेकर माले ने चलाया जन सम्पर्क अभियान

समस्तीपुर : फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी करने, किसानों का कर्जा माफ़ करने, चार संशोधित श्रम, बिजली विधेयक एवं हीट एंड रन कानून रद्द करने, बाजार समिति को पुनः बहाल करने, मजदूरों का पंजीयन करने, किसान- मजदूरों को 5 हजार रुपये पेंशन देने, रसोईया, आशा, सेविका- सहायिका, कुरियर कर्मी, ममता आदि को नियमित करने आदि 15 सूत्री मांगों को लेकर 16 फरवरी को संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा ग्रामीण भारत बंद एवं आम हड़ताल को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने को लेकर बृहस्पतिवार को ताजपुर में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया । भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रसोईया संघ के सचिव प्रभात रंजन गुप्ता, गिरजा देवी, किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, इनौस के आसिफ होदा, मोहम्मद एजाज, व्यवसाई संघ के मोहम्मद क्यूम, आशा संघ के रंजू कुमारी एवं सविता कुमारी, आंगनबाड़ी यूनियन के संजू कुमारी आदि के नेतृत्व में अलग- अलग जत्था रसोईया, आशा, सेविका-सहायिका, चालक, मजदूर, किसान के बीच पर्चा वितरण, नुक्कड़ सभा, बैठक कर 14 फरवरी को 10 बजे गांधी चौक से निकलने वाला संयुक्त जुलूस में शामिल होकर ग्रामीण भारत बंद एवं आम हड़ताल को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने की अपील की । मौके पर माले सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आम हड़ताल के दौरान परीक्षार्थी निर्भीक होकर परीक्षा केंद्र पर जा सकेंगे, इसका ध्यान रखा जाएगा ।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.