उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा- 2023 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मीटिंग का हुआ आयोजन

बुलन्दशहर – उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा- 2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 17 फरवरी और 18 फरवरी को दो पालियों में आयोजित होनी है। परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से तथा सूचिता, पारदर्शिता से संपन्न कराए जाने के लिए आज आईजी मेरठ रेंज नचिकेता झा ने जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार के साथ निकुंज हॉल नुमाइश में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ आवश्यक मीटिंग की।
जनपद बुलन्दशहर के अन्तर्गत 24 केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा समय क्रमशः प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक व अपरान्ह 03:00बजे से सायं 5:00 बजे तक कराया जाना प्रस्तावित है जिसमें कुल 12,144 परीक्षार्थी शामिल होगें। निर्देशित किया गया कि परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाए। परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए। इस अवसर पर पुलिस-प्रशासन के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.