दर्दनाक हादसा: कार व बाइक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

सिकंदराबाद – कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित भटपुरा मोड पर बुलंदशहर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वही कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार मृतक के चाचा विनेश चौधरी ने बताया कि मृतक विजय चौधरी 42 वर्षीय पुत्र फूल सिंह निवासी गांव सुखलालपुर करीब 8:30 बजे अपने खेत पर जा रहा था।

जैसे ही बाइक सवार नेशनल हाईवे स्थित भटपुरा मोड़ के पास पहुंचा तभी बुलंदशहर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार उछलते हुए पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। मृतक के चाचा ने बताया कि मृतक का एक बेटा 12 वर्षीय और एक बेटी 10 वर्षीय है। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.