रामपुर: जमाल नगर टावर के पास नई बस्ती टूटी नालियां और सड़कों पर जल भराव से लोग परेशन

रामपुर नगर पालिका शिकायत दर्ज करते के बाद भी नहीं करा पा रही है सफाई हाफीज साहब मजार के चारों ओर वार्ड नंबर 5 आने वाली गलियां जहां के लोगों को टूटी सड़के टूटी नालियों जो टूटी नालियां हैं उनका पानी सड़क में जल भराव के रूप में भर जता है जिससे रोड पर निकलने वाले लोग परेशन होते हैं छोटे-छोटे बच्चे जो कीच़ड में गिरकर लतपट हो जाते हैं उसके बाद भी कहीं ना कहीं नगर पालिका की लापरवाही सामने आ रही है नगर पालिका अधिकारियों को भी इसकी शिकायत दर्ज कराई लेकिन उसके बाद पर कोई कार्यवाही होती दिखाई नहीं हो रही है यहां के लोगों को खुद नालियां साफ करनी पड़ रही है अपने घर का कचरा उठाकर गड्ढों में फेंकाना पढ़ रहा है गढढ़ों में कचरा भर गया है और उस कचरे से आने वाले काफी परेशानी का सामना करना पढ रहा है इन लोगो नगर पालिका की सफाई को कहीं ना कहीं खानापूर्ति दिखाई रही है लेकिन ऐसा कब तक रहेगा इन लोगों की परेशानी का हल किस तरीके से दुर किया जाएगा लेकिन नगर पालिका यह के कर टल देती है के यह गलियां यह मोहल्ला हमारे यहां नहीं आता है नगर पालिका अधिकारी EO को भी शिकायत दर्ज करने के बाद वाह भी यही कहकर टल देते हैं यह हमारे नक्शे में नहीं है यह हमारे यहां दर्ज नहीं है जहां भारत सरकर स्वस्थ भारत मिशन को लेकर मनानीय नरेंद्र मोदी जिस तरीके भारत स्वस्थ रखने का सपना दिखाते हैं शायाद यह नगर पालिका को पसंद नहीं के रामपुर भी स्वस्थ मिशन के तहत एक स्वस्थ शहर कहलाए

Leave A Reply

Your email address will not be published.