लखनऊ। काकोरी क्षेत्र के कुसमी गांव में शुक्रवार दोपहर बाइक सवार तीन बदमाश शराब की दुकान के सेल्समैन की कनपटी पर असलहा सटाकर 4.82 लाख रुपये लूट ले गए। शराब दुकानदार की तहरीर पर केस दर्ज कर काकोरी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक हरदोई के राजा हाता, संडीला निवासी हरिकिशन उन्नाव के धौंरा, थाना हसनगंज निवासी धर्मेंद्र सिंह चौहान की देशी शराब की दुकान में सेल्समैन हैं। दुकानदार के अनुसार हरिकिशन बृहस्पतिवार शाम घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह हरिकिशन माल के रायपुर, काकराबाद, मलिहाबाद के हसनापुर और घोला स्थित देशी शराब की दुकान से शराब बिक्री के 4.82 लाख रुपये लेकर काकोरी कस्बा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने जा रहे थे।
दोपहर दो बजे कुसमी गांव में बिना नंबर प्लेट की काली पल्सर बाइक सवार तीन बदमाशों ने हरिकिशन की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे हरिकिशन अनियंत्रित हो गए। तभी बाइक पर पीछे बैठे दो बदमाशों ने उनकी कनपटी पर असलहा सटा दिया और गोली मारने की धमकी देकर नकदी से भरा बैग लूटकर भाग गए।
हरिकिशन ने दुकानदार धर्मेंद्र और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। डीसीपी पश्चिम राहुल राज सहित अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना कर हरिकिशन से वारदात की जानकारी ली। पुलिस ने लूट की एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस टीम ने जब ग्राम प्रधान सुमित कनौजिया के घर पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो एक बाइक पर सवार तीन बदमाश नजर आए। पुलिस फुटेज की मदद से लुटेरों के बारे में पता लगा रही है। इसके अलावा पुलिस गांव में लगे मोबाइल टावर की मदद से घटना के समय सक्रिय मोबाइल नंबरों की डिटेल भी खंगाल रही है।
दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना को डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने संदिग्ध बताया है। उनका तर्क है कि सेल्समैन को मुख्य मार्ग से जाना चाहिए था, पर उसने जंगल का रास्ता चुना। वहीं, फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि सेल्समैन की बाइक के पीछे बदमाश चल रहे हैं, पर उसका कहना है कि इस बात का पता उसे नहीं चल सका। डीसीपी का कहना है कि लूट केस दर्ज कर लिया गया है। तीन टीमें लगी हैं, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।