आगामी त्यौहार व बोर्ड परीक्षा को लेकर की गई शांति समिति की बैठक

सिकंदराबाद:  गुरुवार को कोतवाली परिसर में व्यापारियों के साथ आगामी त्यौहारों एवं नगर की समस्याओं को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। एडीएम प्रशासन प्रशांत कुमार में नेतृत्व में आगामी त्यौहारों, यूपी बोर्ड परीक्षा और नगर की समस्याओं को लेकर शांति समिति की बैठक की गई है।

नगर की समस्याओं को लेकर मोहित गोयल ने बताया कि नगर में अतिक्रमण हो रहा है जिसके निजात के लिए एडीएम से मांग की। वही कर्मवीर अधाना ने दनकौर रोड स्थित निजामपुर के पास चेक पोस्ट स्थित आए दिन हो रहे हादसे को लेकर ब्रेकर लगवाने की मांग की।
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने से बचे और किसी ने गलत पोस्ट डाली है तो उसे फॉरवर्ड ना करें। भड़काऊ पोस्ट डालने एवं शांति व्यवस्था में खलल उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बैठक में एसडीएम प्रफुल्ल सिंह, सीओ पूर्णिमा सिंह, कोतवाल ऋषिपाल सिंह, कर्मवीर गुर्जर, मोहित गोयल, अशोक चौधरी,अर्जुन वर्मा,नीरज जैन, प्रदीप शर्मा, नवीन शर्मा, पूर्व प्रधान भारत सिंह, सभासदों में विपिन कोरी, मोहित सैनी, सोनिया सैनी, विनोद कुमार, प्रवीण कुमार, फहीमुद्दीन आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.