मीरापुर। आई सी एफ ए आई यूनिवर्सिटी देहरादून के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल की जूनियर विंग कॉर्डिनेटर नीरा तोमर को शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा दिये गए सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सोमवार को देहरादून की इस यूनिवर्सिटी में आयोजित इस कार्यक्रम में अलग अलग प्रदेशों के लगभग 50 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वही बुधवार को विद्यालय पहुंचने पर ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा नीरा तोमर का जोरदार स्वागत किया गया था उनके द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने अन्य शिक्षकों को भी उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान नीरा तोमर ने कहा कि शिक्षक का एक बडा दायित्व होता है और हम सभी को अपने कर्तव्य का सम्पूर्ण निष्ठा के साथ पालन करना चाहिए ।