UP Budget 2024: सरकार ने कानून-व्यवस्था के लिए खोला पिटारा, यूपी पुलिस का बजट करीब 6.41 फीसदी बढ़ाया
लखनऊ। अयोध्या में श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूरे विश्व ने सुरक्षा-व्यवस्था का जो अचूक घेरा देखा था, वह भविष्य में ऐसे अन्य बड़े आयोजनों के दौरान और कड़ा होगा। कानून-व्यवस्था सरकार की प्राथमिकताओं में प्रमुख रही है और बजट में इसकी झलक भी साफ देखने को मिलती है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में पुलिस विभाग के लिए 39,550 करोड़ रुपये से अधिक धन की व्यवस्था की गई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 से इसकी तुलना की जाए तो इस बार पुलिस विभाग को 2,381 करोड़ रुपये से अधिक की बूस्टर डोज दी गई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में पुलिस विभाग को 37,169 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि दी गई थी।
पुलिस विभाग में वाहनों व अन्य संसाधनों को बढ़ाने के साथ ही शांति-व्यवस्था के मोर्चे पर डटे रहने वाले जवानों की आवासीय सुविधाओं को और बेहतर करने पर लगातार जोर है। इस बार नए कार्यों के लिए भी 25.64 करोड़ रुपये दिए गए हैं। पीएसी को और गतिशील किए जाने के लिए नई मद में 120 नए वाहनों की खरीद के लिए 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। पीएसी की 24 नई कंपनियां क्रियाशील होने के दृष्टिगत 120 नए वाहनों का प्रस्ताव था।
पिछले वित्तीय वर्ष से 2350 करोड़ रुपए अधिक मिले
आउटसोर्सिंग के मद में 204 फीसदी की बढ़ोतरी हुई
विविध खर्चों के लिए 154.80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई
पुलिस विभाग के स्टेशनरी के बजट में 135% की वृद्धि
ट्रांसफर में मिलने वाले भत्ते में 25% की वृद्धि की गई
मेडिकल के बजट में 127.79 फीसदी की वृद्धि की गई
पीएसी की 24 कंपनियों के लिए 120 वाहन खरीदे जाएंगे
साइबर थानों के लिए 5.07 करोड़ से वाहन खरीदे जाएंगे
होमगार्ड विभाग को निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपए मिले.